मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मकर सक्रांति का पर्व आपसी सद्भाव को आगे बढाने और हमारे सामाजिक परिवेश, सांस्कृतिक विविधता के बावजूद साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यह पावन पर्व हमें सूर्य की आराधना करने के साथ ही दान-पुण्य तथा जनकल्याण के कार्यों से जुडकर अपनी श्रद्धा को अभिव्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करता है। मकर संक्रांति पर हमें देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए संकल्प लेना चाहिए।